पूर्वी नौसेना कमान के तत्वावधान में 8 नवंबर 2023 को नौसेना सप्ताह समारोह के हिस्से के रूप में विशाखापट्टनम में पूर्वी बेड़े द्वारा एक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। यह अभियान पूर्वी बेड़े द्वारा भा.नौ.पो. शक्ति पर एन.टी.आर. ट्रस्ट, विशाखापट्टनम के सहयोग से चलाया गया, जो आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में सामाजिक-आर्थिक परिवर्तन लाने में सबसे आगे रहा है। कार्यक्रम का उद्घाटन रियर एडमिरल गुरचरण सिंह एफ.ओ.सी.ई.एफ. ने किया। इसमें भारतीय नौसेना और नौसेना डॉकयार्ड, विशाखापट्टनम के कर्मियों के 150 से अधिक जवानों और महिलाओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। इस कार्यक्रम का सुचारू और कुशल संचालन पूर्वी बेड़े के कर्मियों के निस्वार्थ और अथक प्रयासों का प्रमाण है। कर्मियों द्वारा उत्कृष्ट प्रतिक्रिया दिखाए जाने पर, जिन्होंने पूरे दिल से इस नेक काम के लिए स्वेच्छा से योगदान दिया, यह आयोजन बेहद सफल रहा।