Skip to main content

न्यूक्लियर बायोलॉजिकल केमिकल डिफेंस एंड डैमेज कंट्रोल स्कूल ने 70वीं वर्षगांठ मनाई

भा.नौ.पो. शिवाजी, लोनावाला स्थित एन.बी.सी.डी. स्कूल ने 14 नवंबर 2023 को अपनी 70वीं वर्षगांठ मनाई। कमोडोर मोहित गोयल, कमांडिंग ऑफिसर, भा.नौ.पो. शिवाजी मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल हुए। स्कूल की स्थापना 14 नवंबर 1953 को एटोमिक बायोलॉजिकल केमिकल डिफेंस (ए.बी.सी.डी.) स्कूल के रूप में की गई थी और 13 अप्रैल 1965 को इसे एन.बी.सी.डी. स्कूल के रूप में पुनः नामित किया गया। यह स्कूल भारतीय नौसेना, भारतीय तटरक्षक और मित्र देशों की नौसेनाओं के प्रशिक्षुओं के लिए जहाज आधारित अग्निशमन, क्षति नियंत्रण और परमाणु जैविक तथा रासायनिक संरक्षण पर प्रशिक्षण आयोजित करता है। स्कूल में प्रति वर्ष 200 से अधिक पाठ्यक्रम किए जाते हैं और यह भारतीय नौसेना के प्रमुख प्रशिक्षण संस्थानों में से एक है।