Skip to main content

तटीय सुरक्षा अभ्यास 'सागर कवच 2/23

कर्नाटक सहित केरल, माहे और लक्षद्वीप समूह राज्यों के लिए राज्य स्तरीय द्विवार्षिक तटीय सुरक्षा अभ्यास सागर कवच का दूसरा संस्करण 16 से 17 नवंबर 2023 तक आयोजित किया जाएगा। सभी समुद्री सुरक्षा एजेंसियों को शामिल करते हुए दो दिवसीय अभ्यास फ्लैग ऑफिसर कमाडिंग इन चीफ, दक्षिणी नौसेना कमान के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है, जो कमांडर-इन-चीफ, तटीय रक्षा (दक्षिण) का अधिकार भी रखते हैं। इस अभ्यास का उद्देश्य समुद्र से उत्पन्न विषम खतरे से निपटने के दौरान तटीय सुरक्षा तंत्र की प्रभावशीलता और मजबूती का आकलन करना है। इस क्षेत्र में भारतीय नौसेना, भारतीय तटरक्षक और अन्य तटीय सुरक्षा एजेंसियों के जहाजों, गश्ती नावों और विमान सहित तटीय सुरक्षा उपकरण तैनात किए जाएंगे। अभ्यास की पूरी अवधि के दौरान सुरक्षा उपायों और व्यापक निगरानी को बढ़ाया जाएगा। एजेंसियों की तैयारी के स्तर का आकलन करने वाले वास्तविक खतरों और कई आपात स्थितियों का अनुकरण किया जाएगा। इस अभ्‍यास की निगरानी जे.ओ.सी. (कोच्चि) से की जाएगी, जो ऑपरेशन क्षेत्र में सभी तटीय सुरक्षा अभियानों और अभ्‍यासों का नोडल केंद्र है।