एच.क्यू.ई.एन.सी. की डीजल इंजन प्रबंधन कार्यशाला में स्वदेशी तकनीक और कौशल विकास पर जोर देते हुए ओ.ई.एम. प्रस्तुतियों का प्रदर्शन किया गया। रियर एडमिरल नेल्सन डिसूजा सी.एस.ओ. (टेक) पूर्वी नौसेना कमान ने डीजल इंजन की विश्वसनीयता और स्थिरता के लिए सहयोग, ज्ञान साझा करने पर जोर दिया।