भा.नौ.पो. शारदा ने वर्तमान ऑपरेशनल तैनाती के हिस्से के रूप में 17 नवंबर 2023 को पोर्ट एंटसिरानाना, मेडागास्कर में प्रवेश किया। यह पोत चार दिन की यात्रा के दौरान मालागासी नौसेना के साथ विभिन्न पेशेवर बातचीत और प्रशिक्षण आदान-प्रदान में भाग लेगा। वहां पहुंचने पर भा.नौ.पो. शारदा के कमांडिंग आफिसर ने मेडागास्कर के डायना क्षेत्र के गवर्नर एरोना दाओदो मारिसिकी और एंटसिरानाना में कैप्टन रावरोसाता दिबिहरिवोनी गिस्लेन, कमांडर मालागासी नेवल बेस से मुलाकात की। इस जहाज की यात्रा का उद्देश्य मित्रता के सेतु को मजबूत करना और माननीय प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण क्षेत्र में सभी के लिए सुरक्षा और विकास सागर के अनुरूप क्षेत्रीय नौसेनाओं के साथ साझेदारी करके क्षेत्र में समुद्री सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में भारतीय नौसेना के निरंतर प्रयासों को मजबूत करना है।