Skip to main content

फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ दक्षिण ने कोच्चि में नौसेना दिवस के संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया

भारतीय नौसेना भारत-पाक युद्ध के दौरान 4 दिसंबर, 1971 की रात को कराची बंदरगाह पर हुए विनाशकारी हमले की याद में हर साल 4 दिसंबर को नौसेना दिवस मनाती है। भारतीय नौसेना की मिसाइल नौकाओं ने अन्य नौसेना जहाजों की सहायता से इस हमले को अंजाम दिया और पाकिस्तानी नौसेना के कई जहाजों को नष्ट कर दिया और कराची बंदरगाह में रखे ईंधन भंडार और गोला-बारूद के भंडार को समाप्त कर दिया। वाइस एडमिरल एम.ए. हम्पिहोली, फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ दक्षिणी नौसेना कमान ने 2 दिसंबर 2023 को कोच्चि में 1 टी.एस. जहाज, भा.नौ.पो. तीर पर नौसेना दिवस प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया के सदस्यों को संबोधित किया। कमांडर इन चीफ फ्लीट ने अपने उद्घाटन भाषण में नौसेना के मजबूत समुद्री सुरक्षा तंत्र के बारे में बात की जो पूरी तरह से सुसज्जित है और हमेशा समुद्र में किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। उन्होंने आई.ओ.आर. में विभिन्न प्रकार के ऑपरेशनल मिशनों के लिए दक्षिणी नौसेना कमान के जहाजों और विमानों की व्यापक तैनाती पर प्रकाश डाला, जिसमें पेशेवर बातचीत, प्रशिक्षण आदान-प्रदान, समुद्री साझेदारी अभ्यास, सामुदायिक सहभागिता कार्यक्रम, विदेशी नौसेनाओं के साथ मित्रता के सेतु का निर्माण शामिल है। उन्होंने उनके कर्मियों को प्रशिक्षित करके, उन्हें उपकरण प्रदान करके और माननीय प्रधान मंत्री के सागर दृष्टिकोण के अनुरूप आवश्यकता के समय में सहायता प्रदान करके अनुकूल समुद्री राष्ट्रों की क्षमता निर्माण और क्षमता बढ़ाने में 'पसंदीदा सुरक्षा भागीदार' के रूप में नौसेना की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में भी बात की। कमांडर इन चीफ फ्लीट ने प्रशिक्षण कमान के रूप में दक्षिणी नौसेना कमान द्वारा की गई बहुआयामी प्रशिक्षण गतिविधियों और पहलों का अवलोकन प्रदान किया। पिछले कुछ वर्षों में 47 से अधिक देशों के लगभग 20,000 विदेशी कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया है। 2022-23 में 39 देशों के अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षुओं ने 26 नौसेना प्रशिक्षण स्कूलों में प्रशिक्षण प्राप्त किया है, जिससे यह एफ.एफ.सी. के लिए पसंदीदा प्रशिक्षण गंतव्य के रूप में उभर कर सामने आया है। उन्‍होंने कमीशन होने के बाद स्‍वदेशी विमान वाहक भा.नौ.पो. विक्रांत द्वारा प्राप्त महत्‍वपूर्ण मील के पत्‍थर, एस.ए.आर. के विभिन्‍न प्रयासों में दक्षिणी नौसेना कमान के योगदान और नागरिक प्रशासन के लिए आपात स्थिति के दौरान सहायता को रेखांकित किया। उद्घाटन भाषण के पूरा होने पर, कमांडर इन चीफ फ्लीट ने मीडिया कर्मियों द्वारा उठाए गए विभिन्न विषयों और पहलुओं पर प्रश्नों को स्पष्ट किया। इस कार्यक्रम ने नौसेना दिवस 23 के अवसर पर मीडिया के साथ बातचीत और जानकारी साझा करने का एक मंच प्रदान किया।