नौसेना दिवस 23 के अवसर पर 4 दिसंबर 2023 को भा.नौ.पो. अग्रणी में पुष्पांजलि समारोह का आयोजन किया गया। कमांडर मनमोहन सिंह, कमांडिंग ऑफिसर भा.नौ.पो. अग्रणी और कोयम्बटूर क्षेत्र के पूर्व सैनिकों ने कर्तव्य के दौरान नौसेना कर्मियों द्वारा किए गए बलिदानों की याद में पुष्पांजलि अर्पित की। इसके अलावा, पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों के साथ दोपहर के भोज पर बातचीत की गई। पूर्व सैनिकों को संबोधित करते हुए कमांडिंग ऑफिसर ने उन्हें हाल के घटनाक्रमों और भारतीय नौसेना द्वारा उठाई गई विभिन्न एच.आर. पहलों के बारे में जानकारी दी।