कलवरी श्रेणी की नवीनतम पनडुब्बी भा.नौ.पो. वागीर बेस पोर्ट से दूर छह महीने की सफल तैनाती के बाद वापस लौटी। यह लंबी दूरी की तैनाती सभी सौंपे गए कार्यों को पूर्ण करने के लिए टीम वागीर की दृढ़ता और अथक प्रयासों का प्रमाण है। आई.ओ.आर. में समुद्र में लंबे समय तक और निरंतर ऑपरेशन, प्रथम ओ.टी.आर. और मिशन-आधारित तैनाती, वागीर और कलवरी वर्ग की पनडुब्बियों की ऑपरेशनल क्षमता को प्रमाणित करती है।