भा.नौ.पो. विश्वकर्मा द्वारा आयोजित ट्रेकिंग अभियान और सैन्य खेल
भा.नौ.पो. विश्वकर्मा द्वारा आयोजित एक उत्साहजनक ट्रेकिंग अभियान और सैन्य खेल 200 कर्मियों को एक साथ लाया, जिन्होंने डॉल्फिन हिल से याराडाबीच, विशाखापट्टनम तक सुंदर इलाके से होते हुए ट्रैकिंग की। एक दिन रोमांच और सौहार्द से भरपूर।