Skip to main content

पूर्वी नौसेना कमान ने पूर्व सैनिकों और सहयोगी सेवाओं और रक्षा प्रतिष्ठानों के सदस्यों के साथ दोपहर के भोजन पर बातचीत की

पूर्वी नौसेना कमान के तत्वावधान में हैदराबाद में नौसेना समुदाय ने नौसेना सप्ताह 23 समारोह के हिस्से के रूप में पूर्व सैनिकों और सहयोगी सेवाओं तथा रक्षा प्रतिष्ठानों के सदस्यों के साथ दोपहर के भोजन पर बातचीत की। इस समुदाय को वरिष्ठ वैज्ञानिक श्री. यू. राजा बाबू, डी.जी. एम.एस.एस. और रियर एडमिरल रवनीश सेठ, डी.एम.डी.ई. के निदेशक तथा हैदराबाद के स्टेशन कमांडर की उपस्थिति द्वारा सम्मानित किया गया।