पूर्वी नौसेना कमान के तत्वावधान में हैदराबाद में नौसेना समुदाय ने नौसेना सप्ताह 23 समारोह के हिस्से के रूप में पूर्व सैनिकों और सहयोगी सेवाओं तथा रक्षा प्रतिष्ठानों के सदस्यों के साथ दोपहर के भोजन पर बातचीत की। इस समुदाय को वरिष्ठ वैज्ञानिक श्री. यू. राजा बाबू, डी.जी. एम.एस.एस. और रियर एडमिरल रवनीश सेठ, डी.एम.डी.ई. के निदेशक तथा हैदराबाद के स्टेशन कमांडर की उपस्थिति द्वारा सम्मानित किया गया।