नौसेना सप्ताह 23 के हिस्से के रूप में चेन्नई के सविता अस्पताल के सहयोग से एक रक्तदान शिविर आयोजित करने के लिए भा.नौ.पो. राजली को बधाई। कमोडोर कपिल मेहता, कमांडिंग ऑफिसर, भा.नौ.पो. राजली ने शिविर का उद्घाटन किया, जिसमें सविता अस्पताल के ब्लड बैंक में 111 यूनिट का योगदान दिया। जीवन बचाने के लिए अविश्वसनीय टीम वर्क।