वाइस एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी, फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ पश्चिमी नौसेना कमान ने 16 दिसंबर 2023 को नौसेना फाउंडेशन नागपुर चैप्टर एन.एफ.एन.सी. के नौसेना दिग्गजों के साथ-साथ नागपुर आर्मी ऑफिसर्स मेस एंड इंस्टीट्यूट नाओमी, नागपुर में भारतीय सेना और भारतीय वायु सेना के दिग्गजों के साथ बातचीत की। कमांडर इन चीफ फ्लीट ने 16 दिसंबर को विजय दिवस के गौरवशाली अवसर पर दिग्गजों को बधाई दी। इसके अलावा, उन्होंने दिग्गजों को भारतीय नौसेना, भारतीय सेना, भारतीय वायु सेना, हमारे राष्ट्र और समाज की सेवा में वर्दी में और पूर्व दिग्गजों के रूप में उनके विभिन्न योगदानों के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने वरिष्ठ सैनिकों को अग्निपथ स्किम और आत्मनिर्भर भारत सहित नौसेना के विभिन्न मौजूदा ऑपरेशन, एडमिन और एच.आर. गतिविधियों/फोकस क्षेत्रों के बारे में भी जानकारी दी। कमांडर इन चीफ फ्लीट ने दिग्गज समुदाय के लिए 'कैजुअल्टी पेंशन और विकलांगता मुआवजा अवार्ड के लिए पात्रता नियम' (ई.आर.) और 'चिकित्सा अधिकारियों के लिए गाइड' (जी.एम.ओ.) की सितंबर 23 पत्र से संबंधित गलतफहमी को भी स्पष्ट किया।