भारतीय नौसेना ने भा.नौ.पो. गरुड़, कोच्चि में बहु-भूमिका एम.एच.60आर. हेलीकॉप्टर के देश में पहले पायलट प्रशिक्षण को सफलतापूर्वक पूरा किया। रियर एडमिरल अंशुमन चौहान, ए.सी.एन.एस. (एयर मैटरियल) ने 15 दिसंबर 2023 को एक औपचारिक कार्यक्रम में प्रशिक्षु अधिकारियों को स्नातक की उपाधि प्रदान की। इस अवसर पर दो महिला अधिकारियों सहित वायु ऑपरेशन अधिकारियों के लिए रूपांतरण प्रशिक्षण और तकनीकी अधिकारियों के लिए योग्यता प्रशिक्षण भी पूरा किया गया। एम.एच.60आर. के चालक दल का देश में प्रशिक्षण इस बहुमुखी मंच पर देश में निरंतर ऑपरेशन और विमान चालक दल के प्रशिक्षण में आत्म निर्भरता की ओर निरंतर अभियान का मार्ग प्रशस्त करता है।