अगले दो वर्षों, 2024-26 में 3000 से अधिक पाठ्यक्रमों के लिए भारतीय नौसेना के द्विवार्षिक प्रशिक्षण कार्यक्रम को 13-15 दिसंबर, 2023 को दक्षिणी नौसेना कमान, कोच्चि में आयोजित योजना सम्मेलन के दौरान अंतिम रूप दिया गया। इस सम्मेलन में नौसेना के सेवा मुख्यालय, आई.ए.एफ., तटरक्षक बल, सी.ए.बी.एस., बी.यू.वी.आई.के. और भारतीय नौसेना के 32 प्रशिक्षण स्कूलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।