Skip to main content

Home Quick Menu

वाइस एडमिरल राजेश पेंधरकर फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ पूर्वी नौसेना कमान ने सैनिक स्कूल कोरुकोंडा का दौरा किया

वाइस एडमिरल राजेश पेंधरकर फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ पूर्वी नौसेना कमान ने कमांडर इन चीफ फ्लीट का पदभार संभालने के बाद अपनी पहली यात्रा पर सैनिक स्कूल कोरुकोंडा का दौरा किया। आगमन पर, कैडेटों द्वारा उन्हें समारोहिक गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया। इस यात्रा के दौरान कमांडर इन चीफ फ्लीट ने स्कूल की 135वीं स्थानीय प्रशासन बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता की और विभिन्न प्रशिक्षण गतिविधियों और बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने घुड़सवारी लाइनों, स्विमिंग पूल, मोटिवेशन हॉल, सैकोरियन संग्रहालय, आगामी लड़कियों के लिए छात्रावास सहित स्कूल की सुविधाओं का भी दौरा किया और चाय पर स्कूल के कर्मचारियों और दोपहर के भोजन पर कैडेटों के साथ बातचीत की।