डी.एस.सी. जवानों सहित पी.बी.ओ.आर. के लिए 48 डी.यू. वाले दो नए वैवाहिक आवास भवनों का उद्घाटन 19 दिसंबर 2023 को नौसेना स्टेशन, भीमुनिपट्टनम में वाइस एडमिरल राजेश पेंधरकर, फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ पूर्वी नौसेना कमान द्वारा किया गया। गोदावरी और गोस्थानी नाम की इमारतें आवास उपलब्धता के मुद्दों का समाधान करेंगी और भारतीय नौसेना के आगमन के प्रयासों को भी बढ़ावा देंगी।