भारतीय नौसेना गोल्फ टीम के सी. II रोहित नरवाल 11 से 17 दिसंबर 2023 तक कोलकाता के आर.सी.जी.सी. में आयोजित भारतीय गोल्फ संघ की 122वीं एमेच्योर गोल्फ चैंपियनशिप में उपविजेता रहे। चैंपियनशिप में भारत, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश और नेपाल के गोल्फर्स ने भाग लिया। उन्होंने सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका के जॉर्डन क्ले बर्नेंड के खिलाफ जीत हासिल की और फाइनल में नेपाल के सुभाष तमांग से हार गए। रोहित सी.-2 इस चैंपियनशिप के बाद पहले ऐसे सर्विसेज गोल्फ खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्हें एमेच्योर इंडियन ऑर्डर ऑफ मेरिट में नंबर एक स्थान दिया गया है।