Skip to main content

आईएनएस काबरा श्रीलंका के कोलंबो पहुंचा

भारतीय नौसेना का फास्ट अटैक क्राफ्ट आईएनएस काबरा 08 जनवरी 24 को कोलंबो, श्रीलंका पहुंचा। जहाज का श्रीलंका नौसेना द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया। पोर्ट कॉल के दौरान, कमांडिंग ऑफिसर, आईएनएस काबरा ने पश्चिमी नौसेना क्षेत्र के कमांडर, रियर एडमिरल टीएसके परेरा से मुलाकात की।

एक प्रस्तुति समारोह में, जहाज द्वारा श्रीलंका नौसेना और वायु सेना के लिए आवश्यक पुर्जे और भंडार सौंपे गए। यह यात्रा प्रधानमंत्री के सागर के दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए दोनों नौसेनाओं के बीच द्विपक्षीय सहयोग और सौहार्द को और मजबूत करती है।