पूर्व सैनिक दिवस 24 की गतिविधियों के हिस्से के रूप में, 13 जनवरी 2024 को कोहली स्टेडियम, मुंबई में सी.आई.एन.सी. XI और प्रेसिडेंट नेवी फाउंडेशन मुंबई चैप्टर एन.एफ.एम.सी. XI के बीच एक क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। जिसमें सी.आई.एन.सी. XI ने कड़े मुकाबले में ट्रॉफी को जीता, और प्रेसिडेंट एन.एफ.एम.सी. XI टीम ने खेल कौशल के उच्चतम मानकों और कभी न हार मानने वाली अनुभवी भावना का प्रदर्शन किया।