Skip to main content

25टी. बोलार्ड पुल (बी.पी.) टग भीष्म की कमोडोर एस. श्रीकुमार, युद्धपोत उत्पादन अधीक्षक कोलकाता द्वारा लॉन्चिंग

14 जनवरी 2024 को मेसर्स टीटागढ़ रेल सिस्टम्स लिमिटेड (टी.आर.एस.एल.), कोलकाता में 25टी. बोलार्ड पुल (बी.पी.) टग, भीष्म को कमोडोर एस. श्रीकुमार, युद्धपोत उत्पादन अधीक्षक कोलकाता द्वारा लॉन्च किया गया। यह टग जी.ओ.आई. की मेक इन इंडिया पहल का गौरवशाली ध्वजवाहक है। जी.ओ.आई. की आत्मनिर्भर भारत पहल के अनुरूप मैसर्स टी.आर.एस.एल., कोलकाता के साथ छह 25टी. बी.पी. टग्स के निर्माण और सुपुर्दगी के लिए अनुबंध पूर्ण किया गया। ये टग इंडियन रजिस्टर ऑफ शिपिंग आई.आर.एस. के वर्गीकरण नियमों के तहत बनाए जा रहे हैं। टग्स की उपलब्धता सीमित जल में बर्थिंग और अन-बर्थिंग, टर्निंग और मनूवरिंग के दौरान नौसेना के जहाजों और पनडुब्बियों को सहायता प्रदान करके आई.एन. की ऑपरेशनल प्रतिबद्धताओं को गति प्रदान करेगी। टग्स लंगरगाह में जहाजों पर लगी आग बुझाने में भी सहायता प्रदान करेगा और इसमें सीमित एस.ए.आर. अभियान चलाने की भी क्षमता होगी।