आर्मी एडवेंचर नोडल केंद्र, महू से माइक्रोलाइट और पावर हैंड ग्लाइडर्स सहित राष्ट्रीय भारतीय सेना माइक्रोलाइट अभियान ने आज भा.नौ. पो. गरुड़ में एक शानदार एयर शो किया। मनोरम हवाई करतबों को नौसेना कर्मियों और उनके परिवारों द्वारा देखा गया। यह प्रदर्शन एक महत्वाकांक्षी माइक्रोलाइट अभियान का हिस्सा है, जिसने कारगिल विजय रजत जयंती सिल्वर जुबली और बॉम्बे सैपर्स युद्ध स्मारक शताब्दी के उपलक्ष्य में कश्मीर से कोच्चि तक पूरे भारत की यात्रा की है।