सी.एन.ए.आई. (पूर्व), पूर्वी नौसेना कमान की एन.ए.आई. अधिकारी लेफ्टिनेंट महक धवन ने अपनी मातृ संस्था एन.आई.टी., हमीरपुर, हिमाचल प्रदेश में छात्रों और कॉलेज के एन.सी.सी. कैडेटों को नौसेना की आउटरीच गतिविधियों के एक हिस्से के रूप में एक संवादात्मक प्रेरक भाषण दिया।