14 जनवरी, 2024 को सशस्त्र बल पूर्व सैनिक दिवस के अवसर पर वाइस एडमिरल संजय जे. सिंह, फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ, पश्चिमी नौसेना कमान, लेफ्टिनेंट जनरल एच.एस. कहलों, जी.ओ.सी.एम.जी. और जी. क्षेत्र, ए.वी.एम. रजत मोहन, ए.ओ.सी.एम.ए.ओ., रियर एडमिरल मनीष चड्ढा, एफ.ओ.एम.ए. और पूर्व दिग्गजों द्वारा गौरव स्तंभ, नौसेना डॉकयार्ड मुंबई में एक समारोह में पुष्पांजलि अर्पित की गई । इस कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्र निर्माण में सशस्त्र बलों की बेहतरीन परंपराओं को रेखांकित करते हुए कर्तव्य की राह में कई वीरों की वीरता, साहस, समर्पण और बलिदान के लिए किया गया।