Skip to main content

कमोडोर आशुतोष भट्ट ने भा.नौ.पो. एकसिला, विशाखापट्टनम के कमांडिंग ऑफिसर के रूप में कार्यभार संभाला

15 जनवरी, 2024 को कमोडोर आशुतोष भट्ट ने कमोडोर संजय अधाना से कमांडिंग ऑफिसर, भा.नौ.पो. एकसिला, विशाखापट्टनम का पदभार ग्रहण किया। कमांडर आशुतोष भट्ट 1994 में भारतीय नौसेना में कमीशन हुए थे और उन्होंने भा.नौ.पो. दिल्ली, भा.नौ.पो. प्रलय, भा.नौ.पो. वीर और भा.नौ.पो. अंजदीप जैसे प्रमुख युद्धपोतों पर सेवा की। अधिकारी ने नौसेना डॉकयार्ड, प्रशिक्षण प्रतिष्ठानों और परीक्षण दलों में महत्वपूर्ण नियुक्तियों को प्राप्त किया है।