Skip to main content

वाइस एडमिरल राजेश पेंधरकर, फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ पूर्वी नौसेना कमान ने भारतीय नौसेना के अग्रणी ऑपरेटिंग वायु स्टेशन भा.नौ.पो. परुंडु का दौरा किया

वाइस एडमिरल राजेश पेंधरकर, फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ पूर्वी नौसेना कमान के साथ एन.डब्ल्यू.डब्ल्यू.ए. (ई.आर.) की अध्यक्ष श्रीमती संध्या राव पेंधरकर ने 14-15 जनवरी 2024 को भारतीय नौसेना के अग्रणी ऑपरेटिंग वायु स्टेशन भा.नौ.पो. परुंडु का दौरा किया। इस यात्रा के दौरान कमांडर इन चीफ फ्लीट को वायु स्टेशन के परिकल्पित विस्तार के लिए ऑपरेशनल पहलुओं और बुनियादी ढांचे के विकास की योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। उन्हें वायु स्टेशन पर की जा रही विभिन्न हरित पहलों के बारे में भी जानकारी दी गई। फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ पूर्वी नौसेना कमान ने स्टेशन के कर्मियों के साथ बातचीत की और उनकी उच्च भावना और मनोबल की सराहना की।