Skip to main content

Home Quick Menu

कोच्चि नौसेना साइक्लोथॉन 2024

कोच्चि नौसेना साइक्लोथॉन 2024 का बहुप्रतीक्षित पहला संस्करण 21 जनवरी 2024 को दक्षिणी नौसेना कमान द्वारा आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में भारतीय नौसेना और कोच्चि शहर के 586 साइकिल प्रेमियों ने भाग लिया। 75 किलोमीटर लंबी इस राइड को रियर एडमिरल उपल कुंडू, चीफ ऑफ स्टाफ, दक्षिणी नौसेना कमान द्वारा जबकि 40 किलोमीटर की राइड को कमोडोर आर.के. यादव, नौसेना प्रभारी अधिकारी (केरल) ने विलिंगडन द्वीप पर के.वी. पोर्ट ट्रस्ट ग्राउंड से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 40 किमी का रूट शहर के प्रमुख स्थानों से होकर बैकवाटर की प्रतिष्ठित सुंदरता के बीच था। 75 किमी का सिग्नेचर रूट साइकिल चालकों को सुंदर परिदृश्यों से ले जाते हुए कलमासेरी, हवाई अड्डे और वापस तक था। समारोह के सफल समापनकर्ताओं को प्रोत्साहन के प्रतीक के रूप में दोनों श्रेणियों में फिनिशर्स पदक से सम्मानित किया गया। कोच्चि नौसेना साइक्लोथॉन हरित पहल को बढ़ावा देते हुए जीवन के एक तरीके के रूप में खेल और फिटनेस के प्रति भारतीय नौसेना की प्रतिबद्धता का एक प्रमाण है।