Skip to main content

Home Quick Menu

11 x ए.सी.टी.सी.एम. बार्ज परियोजना के 5वें बार्ज गोला-बारूद सह टॉरपीडो सह मिसाइल बार्ज, एल.एस.ए.एम. 19 (यार्ड 129) की लॉन्चिंग

भारतीय नौसेना के लिए एम.एस.एम.ई. शिपयार्ड, मेसर्स सूर्यदीप्त प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड, ठाणे द्वारा निर्मित 11 X ए.सी.टी.सी.एम. बार्ज परियोजना के 5वें बार्ज, गोला बारूद सह टॉरपीडो सह मिसाइल बार्ज, एल.एस.ए.एम. 19 (यार्ड 129) की लॉन्चिंग 24 जनवरी 2024 को मेसर्स सूर्यदीप्त प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड (मेसर्स एस.पी.पी.एल. की लॉन्च साइट) पर की गई। शुभारंभ समारोह की अध्यक्षता कमोडोर वी. प्रवीण, ए.डब्ल्यू.पी.एस. मुम्बई ने की। इन नौकाओं को इन्डियन रजिस्टर ऑफ शिपिंग के प्रासंगिक नौसेना नियमों और विनियमन के तहत स्वदेश में डिजाइन और निर्मित किया गया है, मॉडल परीक्षण एनएसटीएल, विशाखापट्टनम में किया गया  और ये भारतीय नौसेना जहाजों को जे.टी. के साथ-साथ बाहरी बंदरगाहों पर रसद/गोला-बारूद के परिवहन, लदान और उतरान की सुविधा प्रदान करके भारतीय नौसेना की ऑपरेशनल प्रतिबद्धताओं को गति प्रदान करेंगे। ये बार्ज भारत सरकार की मेक इन इंडिया पहल के गौरवशाली ध्वज वाहक हैं।