Skip to main content

रियर एडमिरल वी हरके ने पश्चिमी नौसेना कमान मुख्यालय में CSO(Ops) के कर्तव्यों को संभाला

रियर एडमिरल वी हरके ने पश्चिमी नौसेना कमान मुख्यालय में CSO(Ops) के कर्तव्यों को संभाला। एंटी-सबमरीन वॉरफेयर विशेषज्ञ के रूप में, इस अधिकारी को भा.नौ.पो विक्रांत के कमिशनिंग कमांडिंग ऑफिसर होने का गौरव प्राप्त है। DSSC और NHCC के पूर्व छात्र, उन्होंने भा.नौ.पो जलश्वा की कमान, पूर्वी बेड़े के फ्लीट ऑपरेशंस ऑफिसर और NHQ में स्टाफ आवश्यकता निदेशालय सहित अनेक स्टाफ और फ्लोट नियुक्तियां संभाली हैं।