नेवल शिप रिपेयर यार्ड NSRY, कोच्चि ने 25 जनवरी 2024 को अपनी 76वीं वर्षगांठ एक जीवंत सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ मनाई जिसमें इकाई की भावना और विविधता का प्रदर्शन किया गया। मुख्य अतिथि वीएडम वी श्रीनिवास, फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ, SNC ने इस अवसर पर विभागीय ट्रॉफियाँ प्रदान कीं।