भा.नौ.पो सुदर्शिनी, प्रथम प्रशिक्षण स्क्वाड्रन का दूसरा सेल ट्रेनिंग जहाज, ने 27 जनवरी 2024 को अपनी 12वीं वर्षगांठ मनाई। 1,40,000 नॉटिकल मील से अधिक की यात्रा कर चुकी और विश्व भर में भारतीय ध्वज फहराने वाली, वह मैत्री और समुद्री सहयोग की सच्ची प्रतीक है, जबकि वह भारतीय नौसेना के भविष्य के लीडर्स को प्रशिक्षित करना जारी रखती है।