Skip to main content

वाइस एडमिरल राजेश पेंढारकर, फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ पूर्वी नौसेना कमान, के साथ श्रीमती संध्या राव पेंढारकर, अध्यक्षा एनडब्ल्यूडब्ल्यूए (पूर्वी क्षेत्र) ने संकल्प के वार्षिक खेल दिवस कार्यक्रम 2024 में भाग लिया

वाइस एडमिरल राजेश पेंढारकर, फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ पूर्वी नौसेना कमान, के साथ श्रीमती संध्या राव पेंढारकर, अध्यक्षा एनडब्ल्यूडब्ल्यूए (पूर्वी क्षेत्र) ने भारतीय नौसेना के विशेष शिक्षा और सलाहकार केंद्र संकल्प के वार्षिक खेल दिवस कार्यक्रम 2024 में भाग लिया। बच्चों ने ड्रिल, एरोबिक्स और टीम गतिविधियों के शानदार प्रदर्शन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कमांडर-इन-चीफ फ्लीट ने बच्चों के प्रदर्शन और खेल भावना की प्रशंसा की और केंद्र तथा माता-पिता के प्रयासों की सराहना की, जिन्होंने जीवन को परिवर्तित करने, बाधाओं को दूर करने और एक अधिक समावेशी और करुणामय समाज बनाने में मदद की।