Skip to main content

Home Quick Menu

आईएनएस सरकार में नए नाविकों के 250 पुरुषों के रहने के आवास का उद्घाटन

03 फरवरी 2024 को भा.नौ.पो. सिरकार्स में नए नाविकों के 250 पुरुषों के इन-लिविंग आवास का उद्घाटन हुआ, जिसमें एडमिरल आर हरि कुमार, सीएनएस उपस्थित रहे। इस भवन का नाम 1971 इंदो-पाक युद्ध के दौरान अटूट साहस दिखाने वाले और वीर चक्र से सम्मानित मेघ नाथ संगल, एमसीईएपी-द्वितीय के सम्मान में रखा गया है। इस आधुनिक भवन के उद्घाटन का अवसर मेघ नाथ संगल, एमसीईए(पी) द्वितीय के पुत्र श्री निरंकुश संगल द्वारा देखा गया, जो अपने पिता की विरासत का सम्मान करने के लिए दुबई से यात्रा की।