वाइस एडमिरल संजय जे सिंह, फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ पश्चिमी नौसेना कमान ने 02 फरवरी 2024 को मुंबई में नेवी हाउस में महाराष्ट्र एनसीसी गणतंत्र दिवस दल के लिए एक 'एट होम' रिसेप्शन की मेजबानी की। महाराष्ट्र से 122 कैडेट्स का एनसीसी दल ने न्यूदिल्ली में गणतंत्र दिवस कैंप24 के दौरान प्रतिष्ठित प्रधानमंत्री का बैनर जीता, इसके अलावा उन्होंने ट्रॉफियों और पदकों की भारी मात्रा में जीत हासिल की। 'एट होम' समारोह के दौरान, कमांडर-इन-चीफ फ्लीट ने पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित किया और 2023-24 शैक्षणिक वर्ष के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए छह योग्य कैडेट्स को छात्रवृत्ति प्रदान की। समारोह में पश्चिमी नौसेना कमान के वरिष्ठ अधिकारी और एनसीसी निदेशालय महाराष्ट्र के अधिकारी सहित महाराष्ट्र के ग्रुप कमांडरों ने भाग लिया।