Skip to main content

25T बोलार्ड पुल टग महाबली को 02 फरवरी 2024 को भारतीय नौसेना को सौंप दिया गया है

25टी बोलार्ड पुल टग महाबली को भारतीय नौसेना को 02 फरवरी 2024 को रियर एडमिरल सुबीर मुखर्जी, एएसवाई कोच्चि की उपस्थिति में सौंपा गया। यह टग भारत सरकार की मेक इन इंडिया पहल का गौरवशाली ध्वजवाहक है। तीन 25टी बीपी टग्स के निर्माण और वितरण के लिए एम/एस शॉफ्ट शिपयार्ड प्राइवेट लिमिटेड, एक एमएसएमई के साथ अनुबंध, भारत सरकार की आत्मनिर्भर भारत पहल के अनुरूप संपन्न हुआ। ये टग्स आईआरएस के वर्गीकरण नियमों के तहत निर्मित किए जा रहे हैं। टग्स की उपलब्धता बर्थिंग और अन-बर्थिंग, संकीर्ण जल में मोड़ने और मैन्यूवरिंग के दौरान नौसैनिक जहाजों और पनडुब्बियों को सहायता प्रदान करके भारतीय नौसेना की परिचालन प्रतिबद्धताओं को गति प्रदान करेगी। टग्स साथ में और लंगर में जहाजों को तैरते हुए अग्निशमन सहायता भी प्रदान करेंगे और उनके पास सीमित एसएआर ऑपरेशन्स को संचालित करने की क्षमता भी होगी।