Skip to main content

Home Quick Menu

03 फरवरी 2024 को सर्वेक्षण पोत बड़े प्रोजेक्ट आईएनएस संधायक का पहला जहाज कमीशन किया गया

भारतीय नौसेना 03 फरवरी 2024 को सर्वेक्षण वेसल लार्ज प्रोजेक्ट के पहले जहाज भा.नौ.पो. संध्याक को कमीशन करने के लिए तैयार है, जिसे जीआरएसई द्वारा स्वदेशी रूप से डिजाइन और निर्मित किया गया है। इस भव्य अवसर पर भा.नौ.पो. संध्याक और उसके चालक दल को समुद्री उत्कृष्टता की यात्रा पर निकलने के लिए शुभकामनाएँ।