भारतीय नौसेना 03 फरवरी 2024 को सर्वेक्षण वेसल लार्ज प्रोजेक्ट के पहले जहाज भा.नौ.पो. संध्याक को कमीशन करने के लिए तैयार है, जिसे जीआरएसई द्वारा स्वदेशी रूप से डिजाइन और निर्मित किया गया है। इस भव्य अवसर पर भा.नौ.पो. संध्याक और उसके चालक दल को समुद्री उत्कृष्टता की यात्रा पर निकलने के लिए शुभकामनाएँ।