Skip to main content

Home Quick Menu

34वें डॉर्नियर संचालनात्मक उड़ान प्रशिक्षण पाठ्यक्रम के नौ प्रशिक्षु पायलट 'पूरी तरह से संचालनात्मक श्रीमान पायलटों' के रूप में स्नातक हुए, जो भा.नौ.पो. गरुड़ पर 09 फरवरी 2024 को आयोजित समारोह में हुआ।

34वें डॉर्नियर संचालनात्मक उड़ान प्रशिक्षण पाठ्यक्रम के नौ प्रशिक्षु पायलट 'पूरी तरह से संचालनात्मक श्रीमान पायलटों' के रूप में स्नातक हुए, जो भा.नौ.पो. गरुड़ पर 09 फरवरी 2024 को आयोजित समारोह में हुआ। कमोडोर श्रीतानु गुरु, कमोडोर (प्रशिक्षण) दक्षिणी नौसेना कमान, इस समारोह के मुख्य अतिथि थे और उन्होंने डॉर्नियर 228 विमान पर सभी संचालनात्मक मिशनों के लिए पूरी तरह से योग्य प्रशिक्षु पायलटों को पुरस्कार प्रदान किए। पाठ्यक्रम में एक महीने का ग्राउंड ट्रेनिंग फेज शामिल था, जो दक्षिणी नौसेना कमान, कोची में विभिन्न पेशेवर स्कूलों में आयोजित किया गया था, इसके बाद आईएनएएस550 में छह महीने की गहन उड़ान और ग्राउंड ट्रेनिंग हुई। लेफ्टिनेंट रोशन सिंह को ओवरऑल मेरिट के क्रम में प्रथम स्थान पर आंका गया। लेफ्टिनेंट मोहित शोरन को उड़ान में प्रथम स्थान पर आंका गया। दिवंगत लेफ्टिनेंट साइमन जॉर्ज पिनुमुतिल की स्मृति में डॉर्नियर संचालनात्मक उड़ान प्रशिक्षण पाठ्यक्रम के सबसे उत्साही प्रशिक्षु के लिए फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ दक्षिणी नौसेना कमान घूमने वाली ट्रॉफी लेफ्टिनेंट अनिल कुमार यादव को प्रदान की गई।