भारतीय नौसेना की सनराइज कमांड ने सदा चमकते भा.नौ.पो. विक्रमादित्य का स्वागत किया
भारतीय नौसेना की सनराइज कमांड ने अपने पहले विशाखापत्तनम में मिलन2024 के लिए बर्थिंग पर सदा चमकते भा.नौ.पो. विक्रमादित्य का स्वागत किया। सूर्य की किरणों की तरह, उनकी महिमा हमेशा आकाश को भरे और वह 'दूर से निश्चित रूप से प्रहार' करना जारी रखे।