Skip to main content

Home Quick Menu

प्री-इवेंट प्रेस विज्ञप्ति - मिलन 2024

मिलन 2024 के बहुपक्षीय नौसेना अभ्यास का 12वां संस्करण 19 फरवरी 2024 को विशाखापट्टनम में शुरू हुआ, जिसमें युद्धपोत और एक समुद्री गश्ती विमान एफएफसी से आए। भारतीय नौसेना से लगभग 20 जहाज जिसमें विमानवाहक पोत भा.नौ.पो. विक्रांत और भा.नौ.पो. विक्रमादित्य और लगभग 50 विमान जिसमें मिग-29के, एलसीए, तेजस और पी8आई शामिल हैं, अभ्यास में भाग लेंगे। 19 से 23 फरवरी 2024 तक हार्बर चरण की मुख्य विशेषताएं मिलन उद्घाटन समारोह, अंतरराष्ट्रीय सिटी परेड, अंतरराष्ट्रीय समुद्री सेमिनार, मिलन टेक एक्सपो, मिलन विलेज, विषय विशेषज्ञ आदान-प्रदान शामिल हैं।