वाइस एडमिरल एम्मानुएल स्लार्स, अल इंडियन, फ्रांसीसी नौसेना में आईओआर में फ्रेंच बलों के संयुक्त कमांडर ने वाइस एडमिरल राजेश पेंधारकर फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ पूर्वी नौसेना कमान से एचक्यूईएनसी में मुलाकात की। बैठक के दौरान भारत और फ्रांस के बीच बढ़ते सैन्य और नौसेना सहयोग से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई ।