Skip to main content

Home Quick Menu

मिलन2024 हार्बर फेज हाइलाइट्स

बीच रोड पर अंतर्राष्ट्रीय शहर परेड की रिहर्सल ने दर्शकों को भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को दर्शाते हुए मंत्रमुग्ध कर देने वाले सांस्कृतिक प्रदर्शन के साथ मंत्रमुग्ध कर दिया। शहर परेड की रिहर्सल में भारतीय नौसेना के जहाजों और विमानों द्वारा एक चमकदार ऑपरेशनल प्रदर्शन भी शामिल था। प्रदर्शन ने अपनी सटीकता और शान के साथ दर्शकों को चकित कर दिया। हमारी बहन सेवाओं और विदेशी साझेदारों के मार्चिंग दलों ने भी इवेंट को भव्यता प्रदान की। हम सभी का स्वागत करते हैं कि वे 22 फरवरी 2024 को अंतिम परेड के लाइव स्ट्रीमिंग के लिए भारतीय नौसेना के यूट्यूब चैनल और फेसबुक पेज पर हमसे जुड़ें ।