रियर एडमिरल शॉन वॉट, रिपब्लिक ऑफ सिंगापुर नौसेना के प्रमुख ने वाइस एडमिरल राजेश पेंधारकर फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ पूर्वी नौसेना कमान, पूर्वी नौसेना कमान से एचक्यूईएनसी में व्यापक चर्चाएं की। दोनों अधिकारियों ने भारत और सिंगापुर के बीच बढ़ते समुद्री सहयोग पर अपनी संतुष्टि व्यक्त की ।