Skip to main content

भा.नौ.पो. विक्रांत ने मिलन2024 के लिए विशाखापत्तनम के दर्शनीय बंदरगाह पर भव्य प्रवेश किया

सनराइज कमांड में एक ऐतिहासिक दिन उद्घाटित होता है। भा.नौ.पो. विक्रांत ने मिलन2024 के लिए विशाखापत्तनम के मनोरम बंदरगाह पर भव्य प्रवेश किया। यह केवल उसके लिए एक पहली बार की बर्थिंग नहीं है बल्कि उसके अंततः होमपोर्ट के लिए गृहप्रवेश है ।