कमांडर मारिका वोसावाले, फिजी के प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख ने पूर्वी नौसेना कमान के सीएसओ(ऑप्स) रियर एडमिरल शांतनु झा से एचक्यूईएनसी में मुलाकात की। चर्चाओं में भारत और फिजी के बीच सैन्य और नौसैनिक सहयोग सहित व्यापक विषयों पर विस्तार से बात हुई।