श्री जगदीप धनकड़, माननीय वाइस प्रेजिडेंट ने मिलन 2024 के अंतर्राष्ट्रीय समुद्री सेमिनार के उद्घाटन पर सनराइज कमांड को सम्मानित किया। माननीय वाइस प्रेजिडेंट ने योजनाबद्ध इवेंट्स पर एक संक्षिप्त जानकारी के लिए फ्लैग शिप भा.नौ.पो. मैसूर का दौरा किया। उन्होंने हमारे गो ग्रीन संकल्प के प्रति एक पौधा भी लगाया और अंतर्राष्ट्रीय समुद्री सेमिनार के दौरान हमारे वैश्विक साझेदारों से आए लुमिनरीज़ को संबोधित किया।