रियर एडमिरल रॉबर्ट जी पेड्रे, कमांडर स्ट्राइक फोर्स, आरएन यूके, ने मुख्यालय पूर्वी नौसेना कमान में वाइस एडमिरल राजेश पेंढारकर फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ पूर्वी नौसेना कमान से मुलाकात की। दोनों अधिकारियों ने भारत और यूके के बीच नौसेना सहयोग पर व्यापक चर्चाएँ कीं।