Skip to main content

Home Quick Menu

गोला बारूद सह टॉरपीडो सह मिसाइल बार्ज, एलएसएएम 18 (यार्ड 128) 4थ बार्ज का शुभारंभ 28 फरवरी 24 को मेसर्स सूर्यदीप्त प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड, थाने में

‘गोला बारूद सह टॉरपीडो सह मिसाइल बार्ज, एलएसएएम 18’, 11 x एसीटीसीएम बार्ज प्रोजेक्ट के 4थ बार्ज का शुभारंभ, जो कि एमएसएमई शिपयार्ड, मेसर्स सूर्यदीप्त प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड, थाने द्वारा भारतीय नौसेना के लिए निर्मित किया गया है, 28 फरवरी 24 को किया गया था। शुभारंभ समारोह की अध्यक्षता कमोडोर शिरीष दुबे, नौसेना पोत उत्पादन निर्देशालय ने की।

11 X एसीटीसीएम बार्ज निर्माण के लिए अनुबंध मोड और मेसर्स सूर्यदीप्त प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड, थाने के बीच 05 मार्च 21 को हस्ताक्षरित किया गया था। इन बार्जों की उपलब्धता से भारतीय नौसेना के संचालनात्मक प्रतिबद्धताओं को गति मिलेगी, जिससे जहाजों के साथ जेटियों और बाहरी बंदरगाहों पर लेख/गोला बारूद के परिवहन, चढ़ाई और उताराई में सुविधा होगी।

ये बार्ज स्वदेशी रूप से डिज़ाइन और भारतीय रजिस्टर ऑफ शिपिंग के संबंधित नौसेना नियमों और विनियमन के तहत निर्मित किए गए हैं। बार्ज की मॉडल परीक्षण डिजाइन चरण के दौरान नवल साइंस एंड टेक्नोलॉजिकल लेबोरेटरी, विशाखापट्टनम में किया गया था। ये बार्ज भारत सरकार की मेक इन इंडिया पहल के गौरवशाली ध्वजवाहक हैं।