Skip to main content

बीएससी नर्सिंग के 10वें बैच की कमीशनिंग समारोह

भारतीय नौसेना अस्पताल पोत (भा.नौ.अ.पो.) अस्विनी के नर्सिंग कॉलेज के 10वें बीएससी नर्सिंग बैच की कमीशनिंग समारोह 27 फरवरी 2024 को आयोजित की गई थी। समारोह की समीक्षा सर्ज रियर एडमिरल विवेक हांडे, कमांडिंग ऑफिसर, भा.नौ.अ.पो. अस्विनी द्वारा की गई, जिन्होंने स्नातक अधिकारियों को बधाई दी और उन्हें देखभाल और उपचार के जीवन के प्रति समर्पित रहने का आग्रह किया। लेफ्टिनेंट अमिता द्विवेदी को सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षणार्थी के रूप में मान्यता दी गई। कर्नल वंदना अग्निहोत्री, प्रिंसिपल, नर्सिंग कॉलेज ने समारोह के दौरान नवनियुक्त अधिकारियों को सेवा की शपथ दिलाई, जिसमें कॉलेज के फैकल्टीज और स्नातक अधिकारियों के माता-पिता भी उपस्थित थे।