Skip to main content

गोला-बारूद सह टारपीडो सह मिसाइल बार्ज, एलएसएएम 19 (यार्ड 129), 11 एक्स गोला-बारूद सह टारपीडो सह मिसाइल (एसीटीसीएम) बार्ज परियोजना की 5वीं बार्ज का वितरण 04 मार्च 24 को मुंबई के नौसेना गोदी में एनएडी (करंजा) के लिए किया गया

‘गोला-बारूद सह टारपीडो सह मिसाइल बार्ज, एलएसएएम 19, 11 एक्स एसीटीसीएम बार्ज परियोजना की 5वीं बार्ज का वितरण, जो कि एमएसएमई शिपयार्ड, मैसर्स सूर्यादिप्ता प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड, ठाणे द्वारा भारतीय नौसेना के लिए निर्मित है, 04 मार्च 2024 को मुंबई के नौसेना गोदी में एनएडी, करंजा के लिए किया गया। अभिषेक समारोह की अध्यक्षता कैप्टन आशुतोष एसीआरओ पश्चिमी नौसेना कमान ने की। ये बार्ज स्वदेशी रूप से डिजाइन किए गए हैं और भारतीय रजिस्टर ऑफ शिपिंग आईआरएस के संबंधित नौसेना नियमों और विनियमन के अंतर्गत निर्मित हैं, मॉडल का परीक्षण एनएसटीएल, विशाखापत्तनम में किया गया है और ये बार्ज भारतीय नौसेना के संचालनात्मक प्रतिबद्धताओं को बढ़ावा देने में मदद करेंगे जिससे गोला-बारूद/अम्यूनिशन का परिवहन, चढ़ाई और उतराई भारतीय नौसेना के जहाजों में जेटियों के साथ और बाहरी बंदरगाह में की जा सके। ये बार्ज भारत सरकार की मेकइनइंडिया पहल के गौरवशाली ध्वजवाहक हैं।