Skip to main content

पोषण पर व्याख्यान

भा.नौ.अ.पो. अस्विनी ने मुंबई में भारतीय नौसेना के कर्मियों और परिवारों के लिए पोषण पर एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया ताकि समुदाय में कल्याण और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा दिया जा सके। अस्विनी में क्लिनिकल डाइटीशियन डॉ. पूनम कालिया ने आदर्श पोषण और स्वस्थ खाने की आदतों के लिए संतुलित आहार की बारीकियों पर बात की, जो समग्र भलाई के लिए जरूरी हैं।