SSS(V)/ COMCOS(E) द्वारा इकाई के नागरिक स्टाफ और सेवा कर्मियों के लिए 'सोसायटी फॉर एप्लाइड माइक्रोवेव इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग एंड रिसर्च' SAMEER, विशाखापत्तनम, इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय MEITY के अंतर्गत एक R&D सुविधा का दौरा आयोजित किया गया। इस दौरे ने वैज्ञानिक समुदाय के साथ बातचीत करने और EMI EMC & EMP सहित पर्यावरणीय इलेक्ट्रोमैग्नेटिक प्रभावों के क्षेत्र में अनुसंधान के पहलुओं को समझने का उत्कृष्ट अवसर प्रदान किया।